Friday, March 16, 2018

"सच"
जो भगवान को मानते हैं,
जान लें, 
जो जानते हैं; वह ईश्-वर ही तो है।
इस धरती को बांटने वालों को
यह मंथन करना है, सच बंटता है।
बस करो, 
होश में आओ
फलों को, पेड़ों को, जीवों को, इन बृक्षो को
तुम्हारी यह सोच 
मुर्दा लगती है।
यह ईश्वर, ही तो है।
-Vishwa



जो
है
वह
ही
सच है
-भगवान



Monday, March 5, 2018

"बस यह ही"



राहगीर धरती की धड़कन में राहगुज़र तू,
फ़लक तेरी स्वांसों से महका है।

नूर ज़िन्दगी का आँख से बेपर्दा हुआ,
धड़कनों में प्यार की सरगम तू,
खुद ही में खुदा ही का सहर चहका है।

ग़रीबी अमीरी की क़यामत है,
अमीरी ग़रीबी से शर्मिंदा है।
ज़िन्दगी का ग़रीबखाना ही तो,
सुहाने सफ़र का अंतिम भरोसा है।

हक़ीक़त ज़ुबान सहर हो रही है,
बस यह एक डग, तेरा दरबार हो रही है।
कहकहे हैं सुनहरी धूप के, 
छुप छुप के आसमानी हो रहे हैं।

-Vishwa

Saturday, March 3, 2018

"मौन"


ज़िन्दगी
शहर से गायब है;
गाँव ख़ामोश बूढ़े पेड़ से लटका है।
जंगल की खामोश आँखें
पहरा हैं हर पहर का-
इस धरती के वक्ष पर जो
सुनहरी कहानी है;
जंगल नियम से शौन्दर्य तू,
अपनी ही इबादत, आदत है ज़िंदगी तू।
पल-पल, हर पल।
-Vishwa