Friday, March 16, 2018

"सच"
जो भगवान को मानते हैं,
जान लें, 
जो जानते हैं; वह ईश्-वर ही तो है।
इस धरती को बांटने वालों को
यह मंथन करना है, सच बंटता है।
बस करो, 
होश में आओ
फलों को, पेड़ों को, जीवों को, इन बृक्षो को
तुम्हारी यह सोच 
मुर्दा लगती है।
यह ईश्वर, ही तो है।
-Vishwa



जो
है
वह
ही
सच है
-भगवान



No comments:

Post a Comment